पत्नी को LipLock करने के बाद Milind Soman हुए कोरोना पॉजिटिव, Ankita ने भी करवाया अपना टेस्ट
मुंबई। देश में फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, कोरोना का सबसे बड़ा हब इस वक्त मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ इलाके हैं. ऐसे में बॉलीवुड(Bollywood) के लोग भी इसकी चपेट में जमकर आ रहा है. बॉलीवुड के कई कलाकारों का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसमे अभिनेता आमिर खान भी शामिल है और अब मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.
मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की घोषणा ट्विटर पर की है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है मैं क्वारंटाइन में हूं’.
Tested positive. #Quarantine
— Milind Usha Soman (@milindrunning) March 25, 2021
बता दें कि आर. माधवन, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर जैसे कलाकारों का भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर अपनी मां और पत्नी के साथ फिटनेस वीडियो शेयर करते थे. ऐसे में उनका कोरोना की चपेट में आना हैरान कर देता है. बता दें कि एक्टर ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ लिपलॉक की फोटो शेयर की थी जो जमकर वायरल हुई थी.