RAIPUR : रायपुर के देव मुखर्जी ने JEE Main में 99.21% से किया टॉप, TCP 24 न्यूज से की खास बातचीत, देखें वीडियो
रायपुर, नितिन नामदेव। जेईई मेन(JEE Main) परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ. इस परीक्षा में रायपुर के सुंदर नगर निवासी देव मुखर्जी ने 99.21 परसेंट हासिल किया है।
इस उपलब्धि को लेकर देव मुखर्जी से TCP 24 न्यूज ने खास बातचीत की, देव ने बताया कि वह जेईई मेन एग्जाम की तैयारी के लिए दिन में 6 घंटे पढ़ाई के लिए वक़्त निकालते थे। इसकी तैयारी वह बहुत समय से कर रहे थे। परीक्षा में 99.21 परसेंट आने से देव का पूरा परिवार खुश है।आगे वह जेईई एडवांस की तैयारी के लिए भी कड़ी महेनत कर रहे हैं।
कोरोना काल के दौरान स्कूल, कोचिंग सेंटर बंद थे, देव ने कैसे की तैयारी
कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगने से सभी संस्थान बंद थे. इसके चलते पढाई में दिक्कत आने से देव ने स्कूल के टीचर्स से मदद ली, इसमें टीचर्स ने भी देव की बहुत मदद की। कोचिंग सेंटर के लोगों ने भी बेहद मदद की है। दोनों जगह से पढाई के लिए मिले नोट्स और स्टडी मैटेरियल से उन्होंने पढ़ाई की थी.
जेईई एडवांस की तैयारी जारी
जेईई एडवांस की परीक्षा आने वाले दिनों में है। देव ने बताया उसके लिए मुझे पढ़ाई के लिए ज्यादा समय निकालना होगा। यह परीक्षा हाई लेवल में होती है। देव ने बताया कि उनकी प्री बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही हैं। स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ वह केवी की प्रवेश परीक्षा के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।
परिवार वालों का मिला पूरा स्पोर्ट
पढ़ाई को लेकर घर वालों का पूरा सहयोग मिला और लगातार बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी सीमा शादी से पहले टीचर थीं। उनका गाइडेंस और सपॉर्ट लगातार मिलता रहा है। पापा का मोरल सपोर्ट रहता है। अभी भी उनकी मदद मिल रही है.