MARKET BREAKING : NSE में आयी तकनीकी गड़बड़ी, ट्रेडिंग हुआ बंद, जानें इसकी वजह…
नई दिल्ली। एनएसई में बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी देखी जा रही है। जिसके चलते लोग टेÑडिंग नहीं कर पा रहे हैं। इसे लेकर लोग ट्वीटर के माध्यम से शिकायत भी करते दिख रहे हैं। एनएसई में आयी दिक्कत के चलते लोगों को लंबे समय से एक ही प्राइस देखने को मिल रहा है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसई ने फ्यूचर एंड आॅप्शन मार्केट को 11:40 बजे बंद कर दिया। वहीं कैश मार्केट को 11:43 बजे बंद कर दिया। एनएसई ने कहा है कि मार्केट को दोबारा खोलने को लेकर जल्द ही नया अपडेट जारी किया जाएगा।
वहीं डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ने अपने प्लेटफॉर्म पर कहा है, सभी ब्रोकरों के लिए एनएसई इन्डेक्सों (निफ्टी 50, निफ्टी बैंक तथा अन्य) के लाइव टिक्स में कोई गड़बड़ी है। हम एनएसई से इसे ठीक कराने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
इसे लेकर एनएसई ने ट्वीट भी किया है कि एनएसई के पास दो सर्विस प्रोवाइडरों के कई टेलीकॉम लिंक हैं, ताकि पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। दोनों सर्विस प्रोवाइडरों की ओर से हमें सूचना मिली है कि उनके लिंक्स में दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से एनएसई के सिस्टम पर असर पड़ा है। हम सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
200 अंकों की बढ़त
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के बल पर 200 अंक चढ़ गया है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरूआती दौर में 207 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 49,958.41 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,777.15 अंक पर पहुंच गया।
इन शेयरों में दिखी रही गिरावट
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहा। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया। इसके विपरीत टीसीएस, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स पिछले सत्र में 7.09 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 49,751.41 अंक और निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.22 अंक बढ़कर 14,707.80 अंक पर बंद हुआ था।