नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पास्को एक्ट के तहत जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
कोरिया/ एसके मिनोचा/ जिले के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जनकपुर पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थना 22 फरवरी को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल दिनांक 21 फरवरी को सुबह लगभग 10:00 बजे मैं अपने घर में खाना बना रही थी और मेरी नाबालिक लड़की जिसकी उम्र लगभग 15 से 16 साल की है।
जो राम प्रसाद गौड़ के कुआं में पानी भरने गई थी कभी कुआं की ओर से हल्ला गुहार की आवाज सुनकर मैं दौड़ कर बाहर निकली और कुए की तरफ जिधर मेरी नाबालिक लड़की पानी भरने गई थी दौड़कर पहुंची तो देखी की गांव का ही लड़का पोख्खा उर्फ धर्मेंद्र बैगा मुझे देखकर मेरी नाबालिक लड़की को गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा और अपने घर की ओर भाग गया तब मैं अपनी नाबालिग लड़की से पूछी की क्या बात है क्या हुआ है तब मेरी नाबालिक लड़की रोते हुए बताई कि मैं कुएं में पानी भरकर घर आ रही थी कि गांव का लड़का पोख्खा उर्फ धर्मेंद्र बैगा मेरे पास आकर मेरे सिर पर रखे गंजा को गिरा दिया और मेरा मुंह दबाकर छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार करने के उद्देश्य से जबरदस्ती कर बाल पकड़कर खींचते हुए अरहर बाड़ी की ओर ले जा रहा था।
मेरे विरोध करने पर हाथ झापड़ से मारपीट किया है। तथा गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि किसी को यह बात बताइए तो जान से मार कर खत्म कर दूंगा।प्रार्थी आके रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 354,294,506,323, ताहि. एवं पास्को एक्ट की धारा 8 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक , जिला कोरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन में तत्काल थाना में टीम बनाकर आरोपी पोख्खा उर्फ धर्मेंद्र बैगा2021 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक खलखो, सउनी चित्रबहोर यादव,सउनी एलसी कश्यप, प्रधान आरक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, आरक्षक अरविंद मिश्रा, ओम प्रकाश राजवाड़े, दीप नारायण तिवारी, नीरज पढियार, रघुनंदन सिंह की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।