जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ का पहला सांग ‘पनघट’ हुआ आउट, ब्लैक ड्रेस में मचा रही धमाल, फेंस ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video
मुंबई,साई श्रुति : जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor)अपनी अपकमिंग फिल्म रूही (Upcoming film Ruhi)के पहले सॉन्ग ‘ पनघट’ के रिलीज़ (Song ‘Panaghat’ release)के बाद से काफी सुर्खियों में नज़र आ रही है। इस सांग (Song)में जाह्नवी(Jahnavi) डबल रोल में दिखाई दे रही है। सांग के शुरुआत में जाह्नवी रेड ब्राइडल लेहंगा में काफी सुन्दर और सुशील दिखाई पड़ रही है। वही दूसरी ओर जाह्नवी ब्लैक ड्रेस में नेगेटिव रोल में भी नज़र आ रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा जिसे प्यार से चुचे के नाम से भी जाना जाता है लीड रोल में नज़र आएँगे।
पहली बार इस Trio को एक साथ देखा जाएगा। हालकि राजकुमार राव और वरुण शर्मा को पहले भी 2015 में रिलीज़ हुई ‘डॉली की डोली’ में साथ देखा जा चूका है। रूही को हार्दिक मेहता द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म ने ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही धूम मचा दी। ट्रेलर रिलीज़ के पहले दिन ही रूही फिल्म ने यूट्यूब में 14 मिलियन व्यूज क्रॉस कर दिए थे। रूही एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसमे हनीमून की रात को ही घोस्ट दुल्हन को अपने साथ ले जाती है। जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस भूतिया शादी में सबको invite किया है। जाह्नवी ने लिखा ” इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है.
“वही हमने ये भी देखा की पोस्टर की tagline ” मर्द को ज़्यादा दर्द होगा” है। जिसे देखने के बाद से सभी फेंस में excitment काफी बढ़ चुकी है। रूही सिनेमा घरो में 11 मार्च को नज़र आएगी। हालांकि इसे पिछले साल जून महिने में रिलीज़ होना था पर कोरोना के चलते सारे सिनेमा घर बंद होने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। रूही फिल्म को lockdown के बाद आने वाली पहली मेजर फिल्म भी माना जा रहा है।