TCP 24 EXCLUSIVE : चेंबर चुनाव को लेकर व्यापारियों के बीच पहुँची न्यूज़ टीम, इस बार परिवारवाद को खत्म करने की तैयारी
रायपुर,23 फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर लगातार TCP 24 न्यूज़ टीम अपने दर्शकों को व्यापारियों के मन की बात बता रही है।
इसी कड़ी में जब चुनावी मैदान के दोनों ही दलों के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए सोमवार को नामांकन दाखिल किया तो TCP 24 न्यूज़ की टीम ने नामांकन रैली व चेंबर भवन में मौजूद व्यापारियों से उनकी राय जानी। इस दौरान व्यापारियों ने पिछले 3 वर्षों में जो चेंबर का इतिहास धूमिल हुआ है उसे लेकर भारी आक्रोश व्याप्त किया। व्यापारियों ने कहा कि कुछ वरिष्ठजन इस चुनाव को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पैठ बैठने की नज़र से देख रहे है जबकि चैम्बर कभी भी राजनीतिक अखाड़ा नहीं रहा है, पर अब इसका दुरुपयोग कर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यापारियों की संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए लाया जा रहा है, और दूसरी ओर उन्ही कार्यकर्ताओं को पार्टी में अच्छे पद पर विराजमान करवाने का भी प्रलोभन दिया जा रहा है।
सर्वे में TCP 24 की न्यूज़ टीम ने पाया कि इस बार चेंबर से व्यापारीयो ने परिवारवाद को खत्म करने की ठान ली है। चेंबर के वरिष्ठ पद पर रह चुके एक व्यापारी ने हमे बताया कि पिछली कार्यकारिणी में एक ही परिवार से 3 व्यक्ति (जिसमे से 2 व्यक्ति चेयरमैन के पद पर थे) व एक परिवार से 2 व्यक्ति(एक संरक्षक तो दूसरा कार्यकारी अध्यक्ष)सहित एक वरिष्ठ व्यापारी जिन्होंने अब अपने पुत्र को कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में मैदान पर उतारा है, का ही 3 वर्षों तक चैम्बर में कब्ज़ा रहा है जिसके चलते चेंबर की पिछली कार्यकारिणी भारी विवाद में रही व कई आयोजनों को निरस्त करने की नौबत आ पड़ी। व्यापारियो ने यह माना है कि अगर इस पैनल के प्रत्याशी चुनाव में जीतते है तो अगले 3 वर्षो तक एक बार फिर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के विकास का पहिया थम जाएगा व फिर से इन्ही तीनो परिवार के सदस्यों का चेंबर में कब्ज़ा रहेगा जिससे व्यापरिहित में ना ही कार्य होंगे और ना ही किसी व्यापारी की समस्या सुलझाई जा सकेगी।
अब देखना यह होगा कि 20 मार्च को होने वाले इस चुनाव का क्या परिणाम निकलकर सामने आता है?