सनी लियोनी ने पहना येलो स्विमसूट पानी में लगाई आग,पूल में तसवीरें की शेयर, बोल्डनेस से फैंस का जीता दिल
मुंबई। बॉलीवुड (bollywood) की सुपर हॉट(super hot) अभिनेत्री( actress) सनी लियोनी (sunny leone) सोशल मीडिया(social media) पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है । हाल ही में अब उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज ( latest photos) शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं इन तस्वीरों में सनी लियोनी (sunny leone) येलो स्विमसूट में बेहद बोल्ड और हॉट लग रही हैं। वह पूल में पोज देते नजर आ रही हैं। सनी की इन तस्वीरों को क़ाफी पसंद किया गया है।
आपको बता दे सनी की (sunny leone) फोटोज पर फैन्स खूब कमेंट्स (comments)कर रहे हैं। यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हार्ट और फायर इमोजी की झड़ी लगा दी है सनी ने कैट आई सनग्लासेस पहन रखे हैं, जो उन पर बहुत सूट कर रहा है। इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बोल्ड और हॉट तस्वीरों से भरा पड़ा है। वह जब भी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती है।
वही सनी इन दिनों केरल (keral)में हैं और रिएलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला(SPILTSVILLA) के सीजन 13 की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने केरल से अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार सनी लियोनी वेब सीरीज बुलेट्स में नजर आईं थी। इसमें उन्होंने करिश्मा तन्ना के साथ काम किया था।इसके अलावा सनी लियोनी के विक्रम भट्ट की वेब सीरीज अनामिका है। यह सीरीज 10 एपिसोड की होगी।