सैफ और करीना ने नए मेहमान का रखा यह प्यारा सा नाम, जानिए
नई दिल्ली। बॉलीवुड(bollywood) एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर हाल ही में बेटे का जन्म हुआ है । जी हाँ करीना ने रविवार को बेटे को जन्म दिया है। करीना और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दूसरे बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं। करीना के लाडले ‘तैमूर अली खान’ (Taimur Ali Khan) भी बड़े भाई बन चुके हैं। ऐसे में करीना के छोटे नवाब के नाम को लेकर अब फैंस कई कयास लगा रहे है .सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना Kareena Kapoor Khan) को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी इस कपल को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। अपने पहले बेटे तैमूर(Taimur Ali Khan) के नामकरण के दौरान ही सैफ के मन में एक और नाम आया था। ऐसे में हो सकता है कि सैफीना के दूसरे बच्चे का नाम वही हो!
READ MORE : बड़ी खबर : ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट’ का शेड्यूल जारी, रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च को होगा पहला मुकाबला, भारत के ये दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे मैच
वही इसके साथ ही आपको बता दे सैफ-करीना के बेटे तैमूर(Taimur Ali Khan) के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। लेकिन करीना को अपने बेटे के लिए यही नाम एकदम ठीक लगा। इसी दौरान सैफ के मन में जो नाम आया था, वो था तैमूर अली खान। करीना ने इस बात की जानकारी अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी, जब तैमूर के नाम को लेकर काफी बवाल मचा था।
READ MORE : जल्द ही निपटा लें बैंक से जुड़े ये जरुरी काम, मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें….
करीना ने बताया की , ‘ मैं जब अस्पताल जा रही थीं, उससे एक रात पहले सैफ ने मुझसे पूछा था कि क्या तुम तैमूर नाम को लेकर श्योर हैं। उसी दौरान सैफ ने बेबी के लिए ‘फैज़’ नाम का सुझाव भी दिया था।’ एक्टर का कहना था कि फैज का मतलब कवित्वपूर्ण और रोमांटिक होता है। लेकिन एक्ट्रेस करीना कपूर को अपने नन्हें बेटे के लिए तैमूर (Taimur Ali Khan)नाम ही बेहद पसंद था। उन्होंने कहा था कि, ‘मैं अपने बेटे को फाइटर बनाना चाहती हूं। तैमूर (Taimur Ali Khan) का मतलब ‘लोहा’ होता है, इसलिए मैं आइरन मैन ही पैदा करना चाहती थी। मैं ‘तैमूर’ नाम पर गर्व करती हूं।’ फैंस कयास लगा रहे हैं कि नए मेहमान का नाम ‘फैज़’ रखा जा सकता है।