NH 343 में पेट्रोल टैंकर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक सुरक्षित, अगर भरा रहता पेट्रोल तो हो सकती थी बड़ी दूर्घटना
उज्जवल तिवारी बलरामपुर रामानुजगंज/ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 पर आरागाही के पहले एक टैंकर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें टैंकर वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है इस सड़क दूर्घटना में वाहन चालक अपनी सुध-बुध से सुरक्षित बच गया है। ‘
सड़क कि जर्जर हालत के कारण NH 343 पर लगातार हो रही दूर्घटनाएं। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से रामानुजगंज को बलरामपुर तथा अंबिकापुर से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 कि हालात पुरी तरह जर्जर हो चुकी है जगह जगह बड़े गड्ढे निर्मित हो गये है जिससे आवागमन बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है क्षेत्र वासी भी लंबे समय से इस सड़क के रिपेयरिंग कि मांग कर रहे हैं।