निकाय चुनाव 2021 : नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के लिए वार्डों का हुआ आरक्षण, देखिये सूची
कोरिया एस के मिनोचा/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एसएन राठौर के मार्ग दर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत कोरिया जिले के नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। इसमें बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड तथा शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड शामिल है।
वार्ड आरक्षण की कार्यवाही के अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 1 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 2 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 3 को अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 7 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 8 को अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 12 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 14 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 15 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 16, 17 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 18 को अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 19 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 20 को अनारक्षित (मुक्त) रखा गया है।
इसी तरह नगर पालिका परिशद शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 1 को अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 2 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 3 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 4 को अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 5 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 6 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 7 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 8 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 को अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 10 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 12 को अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13, 14 व 15 को अनारक्षित (मुक्त) रखा गया है।