सफाई कार्य में लापरवाही पर नगर निगम की कार्रवाई, 4 लापरवाह ठेकेदारों के ठेके किए गए निरस्त, सुपरवाईजरों को थमाया नोटिस
रायपुर : शहर के साफ सफाई सहित अन्य कामों में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर नगर निगम रायपुर सख्त रुख अपना रही है। महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर लापरवाह ठेकेदारों सहित अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निर्धारित से कम संख्या में सफाई कामगार उपलब्ध कराने पर जोन कमिश्नर ने 4 वार्डों के सफाई ठेकेदारों के ठेके को को रद्द कर दिया है।
जिसमें जोन 5 के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के सफाई ठेकेदार राजेन्द्र यादव, जोन 6 के शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 के ठेकेदार सोनी सिक्योरिटीज, जोन 9 के कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 और डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार राजेन्द्र यादव का नाम शामिल है। इसके साथ ही 4 सफाई सुपरवाईजर को नोटिस भी थमा दिया है।
READ MORE : TCP 24 EXCLUSIVE : चेंबर चुनाव को लेकर व्यापारियों के बीच पहुँची न्यूज़ टीम, इस बार परिवारवाद को खत्म करने की तैयारी
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था प्राथमिक कार्यो में शामिल है। इसके साथ ही सभी जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में सफाई के कार्यो में विशेष ध्यान दे। इसके बाद भी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि अपने कामों में लापरवाही बरतने वाले 4 ठेकेदारों पर कार्रवाई हुई है। इसके बाद भी यदि यदि शिकायतें आती है तो ठेकेदारों को हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि निगम मुख्यालय के अधिकारी सभी 70 वार्डों की सफाई व्यवस्था की प्रत्यक्ष रूप से जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही नगर निगम के प्लेसमेंट स्थापना के सफाई कामगारों की उपस्थिति को निष्ठा एप से मिलान करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।