पर्वत दान महोत्सव का आयोजन मुंगेली के शहीद धनंजय सिंह परिहार स्टेडियम बीआरसाव स्कूल में
विनोद रायसागर /मुंगेली:– मुंगेली के पावन धरा पर पहली बार पर्वत दान महोत्सव का आयोजन श्रीमती ललिता कृष्णा केशरवानी परिवार की ओर से शहीद धनंजय सिंह परिहार स्टेडियम बी आर साव स्कूल में कल दिनाँक 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से किया जायेगा ।
केशरवानी परिवार अपने माता जी स्व. श्रीमती विपती बाई केशरवानी की 25 वीं पुण्यतिथि पर पर्वत दान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पर्वत दान की पूजन का कार्य पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी के द्वारा किया जायेगा , पूजन के बाद प्रसाद वितरण का काम केशरवानी निवास स्थान रामायण चौक खर्री पारा मुंगेली एवं भोजन व्यवस्था हॉटल पुनीत में रखा गया है । इस अवसर का लाभ उठाने के लिए केशरवानी परिवार के द्वारा विशेष आग्रह किया गया है साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने की निवेदन किया है ।