शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में विद्यार्थियों को किया कोरोना टेस्ट
हरीश पारीक/जशपुर। शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में आज कोविड टेस्ट उपरान्त विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। शासकीय अस्पताल, कुनकुरी की जांच टीम बीएमओ डॉ. कुजूर के दिशा निर्देश में सुबह 10 बजे से ही संस्थान के परिसर में टेस्ट सुविधाओं की पूरी व्यवस्था के साथ उपस्थित होकर जांच कार्य को संचालित कर रही है।
संकल्प,कुनकुरी एक आवासीय शासकीय संस्थान है जहां कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चे सामान्य अध्ययन के साथ साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए तैयारी करते हैं।