बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी भी दे सकते है बोर्ड परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन, माशिमं ने जारी किया गाइडलाइन
रायपुर : कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंडल में कोरोना पॉजिटिव छात्रों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है। इस सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने गाइडलाइन जारी कर दिया है।
जारी गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों को अलग कमरे में बैठकर परीक्षा देनी होगी। वहीं छात्र की कॉपी भी सामान्य कॉपी से अलग रखी जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा प्रर्यवेक्षक पीपीई कीट पहन कर परीक्षा कक्षा में ड्यूटी करेंगे।
पहले भी माशिमं ने बच्चों की समस्या को देखते हुए व्यवस्था करते आ रहा है। जैसे किसी का हाथ पैर टूट जाता या अन्य समस्या होती है, तो उनको राईटर दिया जाता है। ठीक कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र में व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। ऐसे बच्चों को अपने साधन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचना है।