BIG BREAKING : आत्म समर्पित महिला माओवादी ने लगाई फांसी, पुलिस लाइन के बाथरूम में चुन्नी को बनाया फंदा, जाँच में जुटी पुलिस
चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय,दंतेवाड़ा। लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर 19 फरवरी को सीएनएन सदस्य पांडे कावासी ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर अपने साथी महिला माओवादियों के साथ आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद कारली पुलिस लाइन शांतिकुंज में इन्हें रखा गया था जिसके बाद आज देर शाम पांडे कावासी ने बाथरूम में चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली है।जिसके बाद उसकी डेडबॉडी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
समर्पित महिला माओवादी पांडे का आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात है। यह अभी तक की पहली घटना है जिसमें आत्मा समर्पित माओवादियों ने इस प्रकार की आत्महत्या की है