#modi_rojgar_do के बाद अब #cgl19marks कर रहा है ट्रेंड, ट्विटर पर लोगों ने निकाली भड़ास
नई दिल्ली : सोशल मीडिया में पता नहीं कब क्या ट्रेंड करने लग जाए। राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे के खिलाफ तमाम हैशटैग को ट्रेंड कराती रहती हैं। वही दूसरी ओर बरोजगारों का जत्था अपने तमाम मांगो को लेकर सोशल में तरह तरह के हैशटैग का उपयोग करती है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, किसान आंदोलन, नए कृषि कानूनों और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अक्सर यूजर्स सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया में भड़ास निकालते हुए दिख जाते हैं।
आखिर कहा से आते है सोशल मीडिया में ऐसे टैग्स ? क्या है इनका असल कारण ? #modi_rojgaar_दो #Trending #Modi #ModiSarkar #Government #SSC #cgl19marks #cgl2019marks
— TCP 24 News (@tcp24News) February 23, 2021
सोमवार को सुबह से ही रोजगार को लेकर हैशटैग modi_rojgar_दो खूब ट्रेंड हो रहा था। इस हैशटैग को ले माध्यम से केंद्र सरकार से रोजगार की मांग की जा रही है। इसके साथ ही मंगलवार को सुबह से ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर cgl19marks नाम का हैशटैग जमकर ट्रेंड हो रहा है।
READ MORE : CRIME : अफसरों से सीएम का ओएसडी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, TV सीरियल देखकर आता था आइडिया
दूसरी ओर इस हैशटैग का उपयोग राजनीति से जुड़े लोग भी कर रहे है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो सोशल मीडिया में साझा कर केंद्र सरकार से रोजगार की मांग कर रहे है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस का उपयोग करते हुए लिखा कि युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा कर मोदी सरकार सत्ता में आई और सत्ता में आने के बाद युवाओं को दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया। आज ये हालत हो गई है कि 200 में से 200 नम्बर लाने वाले युवा भी नौकरियों के लिए ठोकरें खाने को मजबूर हैं। नौजवान कभी माफ नही करेंगे।
युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा कर मोदी सरकार सत्ता में आई और सत्ता में आने के बाद युवाओं को दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया। आज ये हालत हो गई है कि 200 में से 200 नम्बर लाने वाले युवा भी नौकरियों के लिए ठोकरें खाने को मजबूर हैं। नौजवान कभी माफ नही करेंगे।#cgl19marks
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 23, 2021
इसके साथ ही यूजर अपने अपने स्तर पर इस हैशटैग का उपयोग कर तरह तरह की बातें लिख रहे है। आइये देखते है कि इस हैशटैग के साथ किसने क्या लिखा है।
#modi_rojgaar_दो
please bring transparency in the recruitment process modi ji #cgl19marks#modi_rojgaar_दो pic.twitter.com/zSHIJZkEVr— Khan Sir (@KhanSir_) February 23, 2021
#modi_rojgaar_दो#modi_rojgaar_दो
When we demand for our justice.
SSC and govt. be like: #modi_rojgaar_दो#cgl19marks pic.twitter.com/FlZTmrjnpG— Ashish Yadav (@888122956a3e45c) February 23, 2021
Let's have a battle between a teacher and a politician
React 💝 for modiji
Retweet for Khan Sir & other teachers 🙏🙏#cgl2019marks #cgl19marks #modi_rojgaar_दो pic.twitter.com/ANV8xzui31— Rohit Mahan (@RohitKu38132642) February 23, 2021