RAIPUR BREAKING: फरार शराब तस्कर को आबकारी विभाग ने स्टेशन से किया गिरफ़्तार
रायपुर,कुणाल राठी,22 फरवरी 2021।राजधानी रायपुर स्टेशन से आबकारी विभाग की टीम ने फरार शराब तस्कर जितेंद्र सिंह पाल को गिरफ़्तार किया है।
आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व गोगांव में विभाग ने छापेमार कार्यवाही करते हुए गोदाम व शराब का परिवहन करते पिक-अप से कुल 99 पेटी शराब को जप्त किया था। इसी कड़ी में विभाग ने मुख्य आरोपी व गोदाम के किरायेदार जितेंद्र सिंह पाल को गिरफ़्तार किया है।
विभाग ने बताया कि आरोपी मूलतः पंजाब का निवासी है व आज रायपुर से पंजाब फरार ही होने वाला था कि विभाग की टीम ने उसे स्टेशन में धरदबोचा।