कोंडागांव कांग्रेस शहर अध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल, पार्टी से हो सकती है छुट्टी, पीसीसी चीफ ने भेजा नोटिस
रायपुर। कोंडागांव कांग्रेस शहर अध्यक्ष को पद से हटाया जा सकता है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। दरअसल कोंडागांव कांग्रेस शहर अध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल हो गया है।
इस वीडियो में शहर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे किसी युवती के साथ वीडियो कॉल में प्रेमालाप में व्यस्त नजर आ रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि यह अंतरंग वीडियो कब का है, पर यह आज तड़के ही रायपुर के मीडियाकर्मियों और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के व्हाट्सएप में पहुंचने लगा था।
वीडियो में दो चेहरे हैं जिसमें से एक को कोंडागांव का शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र दुबे बताया जा रहा है। जबकि एक युवती भी उस वीडियो में मौजूद है। ेंप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस मामले के सामने आते ही जिला अध्यक्ष कोंडागांव को निर्देशित किया है कि, वे नोटिस जारी कर जवाब लें।
इस मामले पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की सूचना है, नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यह किसी सूरत स्वीकार्य नहीं है। संगठन से बाहर करने की कार्यवाही की जाएगी।