ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन, 5 दिन का दिया अल्टीमेटम
बिलासपुर। एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में एनएसयूआई के जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया व ज्ञापन सौंपा। पिछले 15 दिनों से शहर में स्थित सारे स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ एनएसयूआई के जनप्रतिनिधि जिला शिक्षा अधिकारी के पास अपनी मांग लेकर ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए जा रहे थे.परंतु जिला शिक्षा अधिकारी ने बात को किनारा करते हुए कोई रुचि नहीं दिखाई तथा राज्य सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए सारे छात्र छात्राओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
राज्य सरकार के आदेश में ऑफलाइन परीक्षा लेने की ऐसी कोई भी बिंदु नहीं है. आदेश में यह लिखा गया है कि स्कूल अपनी स्वेच्छा से अपने साधन को देखते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कर सकती हैं. जिला शिक्षा अधिकारी के ध्यान न देने से त्रस्त होकर सारे छात्रों ने अपनी बात एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के समक्ष रखी बात को गंभीरता से लेते हुए सोहेल खालिक अपनी जिला स्तरीय टीम आशु मुखर्जी, सूर्या सिंह, अतीक अंसारी, अभिजीत भट्टाचार्य, आर्यन,संकल्प,समर, शुभम मानिकपुरी, राजवीर, अर्सलान, अक्षत कौशिक, शुभम दलयानी, अमन यादव इत्यादि लोगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
इसके साथ ही एडीएम से मुलाकात कर 5 दिन का अल्टीमेटम दिया कहा अगर 5 दिन के भीतर ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ा कोई नोटिस स्कूलों तक नहीं पहुंचता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने में बाध्य होगी।