राष्ट्रीय राजमार्ग 343 तालाब में हुआ तब्दील, आवागमन की समस्या से जनता परेशान, मरम्मत जल्द नहीं हुई तो होगा आंदोलन
उज्जवल तिवारी, बलरामपुर रामानुजगंज। रामानुजगंज से तातापानी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 343 कि ऐसी हो गई है, जैसे वह कोई तालाब हो. नेशनल हाइवे की ऐसी हालत हो गई है मगर उस ओर किसी की भी नज़र नहीं पड़ रही है. हर रोज वाहनों को दिक्कतों का सामना कर के इस जगह को पार करना पड़ता है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 अब तालाब में तब्दील हो चुकी है, रामानुजगंज से तातापानी तक कि सड़क अत्यंत ही दुर्घटना जन्य हो गई है, जगह जगह 2-3 फीट के गड्ढे निर्मित हो गये हैं,रामानुजगंज से निकलते ही अगले 2-3 किलोमीटर तक धूल के गुब्बारे देखने को मिलता है जिससे आवागमन में भी स्थानीय तथा बाहर से आने जाने वाले लोगों को बहुत समस्या होती है
NH के किनारे रहने वालों ने बताया, धूल से सांस लेने में भी समस्या, जल्द से जल्द मरम्मत कराना जरूरी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमें यहां सड़क में दिनभर वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ती है जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है।
लोगों के सब्र हो रहा खत्म, कभी भी आम जनता शुरू कर सकती हैं आंदोलन।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब हम सभी लोगों का सब्र जवाब दे रहा है तथा अगर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य नहीं किया जाता है तो हम सभी स्थानीय नागरिक एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के मरम्मत के लिए जन आंदोलन करेंगे।