मुंगेली : अभिलाष सिंह बने जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
विनोद रायसागर/मुंगेली : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलेवार रिक्त पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिसमें जिला मुंगेली से उपाध्यक्ष पद पर अभिलाष सिंह को मनोनीत किया गया । अभिलाष सिंह शुरू से ही राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे हैं अपने जीवन काल में राजनीति से रिश्ता हमेशा से बना कर रखा ।
उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने से पहले मुंगेली कांग्रेस कमेटी में जिला मीडिया प्रभारी के रूप में सक्रिय रहे। कांग्रेस पार्टी में उनकी अच्छी सेवा को देखकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें महत्वपूर्ण व जिम्मेदार पद देकर अभिलाष सिंह को जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान किया है । अभिलाष सिंह भी इस महत्वपूर्ण पद की गरिमा बनाकर रखने की बात कही तथा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।