छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजिनियर्स ऐसोसिएशन जिला समिति जशपुर के अध्यक्ष के रूप में इंजी राजेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित
हरीश पारीक/जशपुर। छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजिनियर्स ऐसोसिएशन जिला समिति जशपुर के अध्यक्ष के रूप में इंजी राजेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित हुए हैं। रविवार को छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजिनियर्स ऐसोसिएशन जिला समिति जशपुर का वर्ष 2021 से 2023 के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन चुनाव हुआ। निर्वाचन पर्यवेक्षक क इंजी आलोक नागपुरे अतिरिक्त महामंत्री, प्रांताध्यक्ष आर के रिछारिया ,प्रांतीय , पूर्व महामंत्री इंजी पी के नामदेव एव मुख्य सलाहकार , उप प्राताध्यक्ष एन. के .एस महतो एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव , राजकिशोर पैकरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अखिलेश कुमार वैष्णव को कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया।सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजिनियर्स ऐसोसिएशन जिला समिति जशपुर के अध्यक्ष के रूप में इंजी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डिप्लोमा इंजिनियर्स के अधिकारों के लिए आवाज उठाता रहूंगा। हमारी लंबित मांगों के लिए राज्य छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजिनियर्स ऐसोसिएशन के निदेर्शानुसार काम किया जाएगा । मैं छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजिनियर्स ऐसोसिएशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके जिला अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया मैं एसोसिएशन के सभी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं।