CG BREAKING : बस से धुं.. धुं.. कर निकला धुंआ, उतरकर भागने लगे बाराती…
जशपुर: जिले के कुंजारा में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बाराती से भरी बस में भीषण हादसा हो गया। राहत की बात तो ये है कि कोई भी बाराती इस हादसे का शिकार नही हुआ। आग लगने से पहले बस में सवार सभी लोगों को मौके पर ही उतार दिया गया था। वहीं सवारियों के उतरते ही बस आग के लपेटे में आ गया और ब्लास्ट होने लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री बस श्री टोली से बारात लेकर जा रही थी। तभी कुंजारा से पहले जंगल मे अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। बस से धुआं निकलते ही बारातियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सभी बस से उतरने लगे। बाराती बस से तो उतर गए लेकिन तबतक बस में आग लग चुकी थी और आग लगने के चलते बस से ब्लास्ट होना शुरू हो गया।