फ्लाइट के इंजन में लगी आग, 241 यात्री इस विमान में थे सवार, बिखर कर धरती में गिरे टुकड़े, देखें वीडियों
अमेरिका : यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान फ्लाइट यू ए 328 (Flight UA 328) में हादसे की खबर अब तेज़ी से मार्केट में फैली हुई है. बतया जा रहा है एक इंजन में आग लग गई जब फ्लाइट करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. हादसे के बाद Boeing 77 विमान के बड़े-बड़े टुकड़े रिहायशी इलाकों में गिरने लगे. हालांकि, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित रूप से करा ली गई.
अब तक आई रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में किसी भी विमान में सवार किसी व्यक्ति को और न ही विमान के टुकड़ों की वजह से जमीन पर किसी आदमी को नुकसान पहुंचा. हालांकि, एक इंजन में तेज आग लगने की वजह से यात्रियों में दहशत फैल गई थी.
View this post on Instagram
फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि इंजन में आग लगने के बाद वे फ्लाइट के भीतर गर्मी महसूस करने लगे थे. यूनाइटेड एयरलाइंस का यह विमान अमेरिका के डेनवर से उड़ान भरकर हवाई जाने वाला था. अमेरिका के डेनवर से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद एक इंजन में विस्फोट हुआ. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और विमान को वापस डेनवर में उतारा गया. अमेरिका के कोलोराडो के रिहायशी इलाकों में विमान के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे. यह घटना स्थानीय समय के मुताबिक, शनिवार को दोपहर में हुई.
फ्लाइट में 231 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स सवार थे. एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक इंजन फेल हो गया. लेकिन घटना की वजह से किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है.