अनुष्का शर्मा ने शेयर की सेल्फी, तो हार्दिक पंड्या ने बेबी सिटिंग पर दी ज़रूरी टिप्स….
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हाल ही में माता-पिता बने हैं. विराट कोहली ने 11 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस बात की जानकारी दी कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है . अब हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर मिरर सेल्फी शेयर की.अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर पर हार्दिक पंड्या ने बेबी सिटिंग को लेकर उन्हें एक सलाह दी है.
बेटी के जन्म के तकरीबन एक महीने के बाद अनुष्का शर्मा ने मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें उनके कंधे पर बर्प क्लॉथ याने बच्चे को डकार दिलाने वाला कपड़ा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- मेरी करंट फेवरिट एक्सेसरी- बर्प क्लोथ. अनुष्का की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए हार्दिक पंड्या ने लिखा- सबसे जरूरी चीज. हार्दिक पंड्या भी पिछले साल पिता बने हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी को वामिका नाम दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, सौभाग्य से एक क्रिकेटर के रूप में मुझे अच्छी परिस्थितियां मिलीं. पिता बनने के बाद मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ. अब मुझे डायपर बदलना सीखना पड़ रहा है. मैं इन्हें सीखना चाहता था, इसलिए कोई मुश्किल नहीं हो रही है. डायपर बदलना मेरे लिए मुश्किल नहीं है. बता दें 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का को लंबे समय से डेट कर रहे थे. 11 दिसंबर 2017 में दोनों ने विवाह किया था. कोविड 19 में लॉकडाउन के दौरान अनुष्का ने प्रेग्नेंसी की खबर दी. भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान 32 वर्षीय कोहली ने कहा कि पिता बनने के बाद चीजें बहुत बदल गई हैं.