सीएम भूपेश की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक, गृहमंत्री समेत DGP, CRPF डीजी होंगे शामिल
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में आज रायपुर में यनिफाइड कमांड (Unified command) की मीटिंग होगी। इसमें यूनिफाइड कमांड (Unified command) के उपाध्यक्ष और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) , गृह विभाग के अफसर, DGP डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi), CRPF के DG समेत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तैनात सभी सुरक्षाबलों के अफसर शामिल होंगे।
सर्किट हाउस में आज दोपहर ये बैठक होगी। बैठक में नक्सल समस्या (Naxal problem) से निपटने के लिए कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे पर आंकलन तथा सुरक्षा बलों (Security forces) की ओर से की गई कार्रवाई की सीमित समीक्षा की जाएगी।
इसके अलावा आगामी दिनों में नक्सल ऑपरेशन की रणनीति को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। आपको बता दें कि इसी मकसद से यूनिफाइड कमांड (Unified command) का गठन किया गया। कोरोना काल के बाद यूनिफाइड कमांड (Unified command) की छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ये पहली बैठक हो रही है।