BREAKING : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया 10 किलो शक्तिशाली बम
सुकमाः केंद्र और राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र सुकमा में नक्सलवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली इलाके में आतंक करने के प्रयास में रहते है। इसी बीच सुरक्षबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। बता दें कि सीआरपीएफ 223वीं बटालियन के जवानों ने 10 किलो के टिफिन बम को बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम जवानों ने चिंतलनार के बंगालीपारा के पास से टिफिन बम बरामद किया। मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने नष्ट कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।