CG BREAKING : कपड़ा सुखा रहे पिता को करंट से चिपका देख बचाने पहुंचा पुत्र भी आया चपेट में, पिता की मौत
सूरजपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां करंट की चपेट में आने से पिता की मौत (Father’s death) हो गई। वहीं पिता को बचाने के गए पुत्र भी उसकी चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती (Admitted to hospital) कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सूरजपुर (Surajpur) के जयनगर थाना क्षेत्र अंर्तगत राजापुर की है। बताया जा रहा है कि पिता सुबह कपड़ा सुखाते वक्त करंट लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान बेटे ने पिता को बचाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसे पिता को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान तोड़ा दम तोड़ दिया। वहीं बेटा घायल हो गया।