BIG BREAKING : मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, RSS को लेकर कही ये बात
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज से बस्तर, कोण्डागांव जिले के दौर पर रहेंगे। बस्तर रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल (Cabinet reshuffle) को लेकर कहा कि अभी मंत्रिमंडल में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है।
हम सामूहिक जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। इस मामले में हाईकमान के निर्देश का पालन करेंगे। इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) RSS नेतृत्व में परिवर्तन मामले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि आर एस एस के समर्थक पैर छूकर गोली मारने का काम करते हैं उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी की घटना (Mahatma Gandhi incident) का जिक्र किया।
वहीं अभनपुर विधानसभा (Abhanpur Assembly) के आमदी गांव में किसान द्वारा आत्महत्या (Suicide) किए जाने के मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के लोग परिवार से मिले हैं अच्छी बात है। हम देखेंगे कि किसान ने किन कारणों से आत्महत्या की है और उसके बाद निश्चित तौर पर कुछ किया जाएगा। पुनर्वास नीति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा आगे इसको देखा जाएगा।
#RSS पर @DeepakBaijINC के बयान का सीएम भूपेश बघेल ने किया समर्थन. सीएम ने कहा- आरएसएस के लोग पैर छूकर गोली मारते हैं. ये लोग झूठ फैलाते हैं और नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक हैं. #TCP24 @BJP4CGState @DrMohanBhagwat @INCChhattisgarh @drramansingh @bhupeshbaghel @RSSorg pic.twitter.com/HR08tW2bee
— TCP24 News (@tcp24News) January 25, 2021