तमिलनाडु में गरजे राहुल गांधी, कहा- किसान मजबूत होते तो चीन देश में घुसने की हिम्मत नहीं करता, मोदी को लेकर कही ये बात
चेन्नई : तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस अपना पक्ष मजबूत करने के लिए समर में उतर चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर है। इरोड में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने किसान और चीन के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि अगर भारत के किसान, मजदूर और बुनकर मजबूत होते, तो चीन कभी भी देश में घुसने की हिम्मत नहीं करता।
इरोड में गांधी ने कहा ‘अगर भारत के मजदूर, किसान और बुनकरों मजबूत होते, उन्हें सुरक्षा और मौके दिए जाते, तो मैं गारंटी देता हूं कि चीन कभी भी भारत में घुसने की हिम्मत नहीं करता। ‘ साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत के किसान, मजदूर और बुनकर मजबूत होंगे, तो चीन के राष्ट्रपति भी भारत में बनी हुई शर्ट पहनेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा ‘मैं यहां अपने मन की बात कहने नहीं आया हूं, मैं यहां आपकी सुनने आया हूं।’
तमिलनाडु में खेला भाषा कार्ड
रविवार को उन्होंने कहा ‘यह दुखद है कि पीएम और बीजेपी और आरएसएस के मन में तमिलनाडु के लोगों, भाषा और संस्कृति के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा ‘चाहे जो हो जाए मैं पीएम और बीजेपी को तमिल लोगों का अपमान नहीं करने दूंगा।’ गांधी ने कहा ‘मैं दिल्ली में तमिल लोगों का सिपाही बनना चाहता हूं।’
चीन-कोरोना-किसान
तमिलनाडु में चुनाव अभियान शुरू करने पहुंचे राहुल गांधी ने चीन-कोरोना-किसान के मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा ‘जब कोविड हुआ, तो अमीरों का टैक्स माफ कर दिया गया था और गरीबों को भूखा रहने के लिए छोड़ दिया गया था। ‘ उन्होंने कहा ‘हमारी बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है, जिसका सामना भारत ने कभी नहीं किया। हमारी आर्थिक ताकत पूरी तरह खत्म हो चुकी है।’
वहीं, चीन को लेकर उन्होंने कहा ‘पहली बार भारतीय यह देख रहे हैं कि चीनी टुकड़ियों ने भारतीय इलाके में कब्जा कर लिया है। ‘ गांधी ने कहा ‘आज जब हम बात कर रहे हैं कि हजारों चीनी टुकड़ियां हमारे इलाके पर कब्जा कर रही है और 56 इंच सीने वाला आदमी चीन शब्द भी नहीं बोल रहा है।’ तमिलनाडु समेत कई राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।