RAIPUR BREAKING: तेज़ रफ़्तार I-20 कार डिवाइडर से टकराई, 2 बाइकर्स भी ज़ख्मी, 8 लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती
रायपुर,कुणाल राठी,17 जनवरी 2021। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के ठीक सामने एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां तेज रफ्तार आई 20 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि इससे 2 बाइकर्स भी गिर गए। इस हादसे में कुल 7 से 8 लोग घायल हुए है जिन्हें पुलिस व 108 की टीम की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि हादसे के बाद युवक कार के अंदर ही फंस गए थे जिन्हें राहगीरों की मदद से निकाला गया है। वही कार के सामने का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। फिलहाल सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज ज़ारी है।