नाबालिग युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, हिंदू जागरण मंच ने किया थाने में हंगामा
देवासः मध्यप्रदेश के देवास गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कमरे में युवक के साथ एक नाबालिग लड़की आपत्तिजनक हालत में मिली। जिसके बाद हिंदू जागरण मंच के लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने आरोपी युवक से जमकर मारपीट भी की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस नाबालिग लड़की और युवक को लेकर थाने आई है।
वहीं लड़की के परिजन और हिंदू जागरण मंच के लोगों ने थाने का घेराव कर युवक के खिलाफ लव जिहाद कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। थाने में तनाव की स्थिति के कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।