BREAKING : फंदे पर लटकी मिली सफाई कर्मी की लाश, तनख्वाह नहीं मिलने से था परेशान, CMO बोले- कल ही दी थी सैलरी
बलौदाबाजार : जिले में गुरूवार की सुबह एक सनसनीखेज खबर से हुई है. यहां नगर पालिका परिसर में एक स्वीपर ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. घटना के वक्त निगम दफ्तर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.
READ MORE : PM मोदी और CM भूपेश ने मकर संक्रांति की दी बधाई, कहां- कामना है यह पर्व सुखद परिवर्तन लेकर आए
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्वीपर कर्मचारी का नाम गणपत है जिसने ऊपर भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि कई महीनों तक उसे तनख्वाह नहीं मिली थी जिस वजह से वह परेशान था. चौंकाने वाली बात तो यह है कि सीएमओ का कहना है, वह कर्मचारी कल उनके पास गया था, जिसके बाद उन्होंने 1 महीने की सैलरी दी थी.
READ MORE : Makar Sankranti 2021 : मकर संक्रांति पर महादेव घाट में रौनक, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें
उधर गणपत के फांसी लगाने से भाटापारा नगर पालिका स्वीपर कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. भत्ता एरिया जैसे कई समस्याएं हैं जो नहीं मिलने से स्वीपर कर्मचारियों को अपना परिवार चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
READ MORE : बदलने वाली है राजधानी के रेलवे स्टेशन की सूरत, 4 साल बाद कुछ ऐसी होगी तस्वीर