बड़ी खबर : सरपंच पति की हत्या, नक्सलियों ने अगवा कर उतारा मौत के घाट, जंगल में मिली लाश
राजनांदगांव : जिले में नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है. माओवादियों ने सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को जंगल से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को उस पर पुलिस मुखबिरी का शक था, जिसकी वजह से घटना को अंजाम दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मानपुर के परदोनी गांव की है. खबर के मुताबिक सरपंच पति के घर नक्सली अचानक आ धमके और उसे उठाकर करीब 2 किलोमीटर जंगल की ओर ले गए. दहशत के कारण गांव वाले उसे छुड़ा नहीं सके. अगले दिन यानी आज उसकी लाथ बरामद हुई है. माओवादियों ने उसे गोली मारी है. साथ ही मृतक के शरीर पर मारपीट के भी निशान हैं.
READ MORE : BREAKING : फंदे पर लटकी मिली सफाई कर्मी की लाश, तनख्वाह नहीं मिलने से था परेशान, CMO बोले- कल ही दी थी सैलरी
READ MORE : बदलने वाली है राजधानी के रेलवे स्टेशन की सूरत, 4 साल बाद कुछ ऐसी होगी तस्वीर
सरपंच पति की हत्या के साथ साथ नक्सलियों ने ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया. मामले की सूचना के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दूसरी ओर नक्सली वारदात से लोगों में जबरदस्त दहशत फैल गई.
READ MORE : Makar Sankranti 2021 : मकर संक्रांति पर महादेव घाट में रौनक, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें