RAIPUR BREAKING : राजधानी की 2 यार्ड में पुलिस की दबिश, भारी मात्रा में लोहा बरामद
रायपुर,कुणाल राठी,14 जनवरी 2021। राजधानी रायपुर में पुलिस ने सोंडोंगरी स्थित 2 यार्ड पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लोहे को जप्त किया है। पुलिस ने अब तक यह साफ नही किया है कि यह माल अवैध है या चोरी का है।
आपको बता दे कि मौके पर रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आज़ाद चौक नगर पुलिस अधीक्षक व 3 थानों के प्रभारी पहुँचे है। पुलिस यार्ड मालिको का पता लगा रही है। दोनो ही यार्ड में भारी मात्रा में सरिया व लोहे तार के बंडल बरामद हुए है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 लोगो को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कबीरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंडोंगरी में छापामार कार्यवाही की गई है जहां से लाखों रुपयों के सरिया,लोहा सहित रेलवे पटरी बरामद की गई है। इस पूरे खेल के शातिर मास्टरमाइंड की जानकारी लेकर जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी। काफ़ी लंबे समय से दूसरे प्रदेशों से आ रहे कोयले में कई जा रही अफरा-तफरी के छोटे स्लीपर सेल्स को पुलिस गिरफ्तार कर रही थी परंतु इस शातिर गिरोह के मास्टरमाइंड तक नहीं पहुँच पा रही थी, पुलिस का दावा है कि दूसरे प्रदेशों से आए असली माल को पहले इन दोनों यार्डों में उतार कर नकली सामान भरकर संबंधित फैक्टरियों में डिलीवरी दी जा रही थी जिसके बाद कोयले की जगह पीड़ितों को धूल-मिट्टी मिलती थी या लोहे,सरिया की खराब क्वालिटी।