संक्रांति पर प्रियंका फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बांटे कंबल व मास्क
रायपुर,कुणाल राठी, 14 जनवरी 2020। गुरुवार को संक्रांति के अवसर पर प्रियंका फ्रेण्ड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर, डॉ. अम्बेडकर हॉस्पिटल, डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, आदि स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को कंबल और मास्क का वितरण किया गया।
संस्था की अध्यक्ष प्रियंका वैष्णव, सचिव सरिता वैष्णव ने बताया कि संस्था में ज्यादातर सदस्य स्कूल- कॉलेज के छात्र- छात्राएं हैं जो अपनी पॉकिट मनी को बचाकर समाजसेवा का कार्य कर रहे है. इसके अलावा शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ ही कई रचनात्मक कार्य, स्वरोजगार प्रशिक्षण का कार्य करती है. संस्था के सदस्य अपनी स्कूटी – बाइक में जरूरतमंदों को हर रात में ठंड के साथ ही कोरोना से लोगों को बचाने कंबलऔर मास्क का वितरण करने जाते है।
संक्रांति पर संस्था के संरक्षक डॉ. हितेश दीवान, भूपेन्द्र साहू, अध्यक्ष प्रिंयका वैष्णव, सचिव सरिता वैष्णव, प्रियांशु वैष्णव, ज्योति वर्मा, किरण, आयशा, खुशबु, गायत्री, रश्मि विश्वकर्मा, राजेश वैष्णव बिल्हा, राजेश कुमार वैष्णव, रायपुर, गंगा साहू, गोलू वैष्णव,नरेन्द्र साहू, सुनील कुमार, महेन्द्र सिंहा,वर्षा सारथी, आदित्य सहित संस्था के सदस्य शामिल रहे।