PM मोदी और CM भूपेश ने मकर संक्रांति की दी बधाई, कहां- कामना है यह पर्व सुखद परिवर्तन लेकर आए
रायपुर : देश भर में आज मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. इन त्योहारों पर देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी नेताओं ने भी बधाई दी.
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चार भाषाओं में त्योहारों की बधाई दी. पीएम मोदी द्वारा एक ट्वीट हिंदी भाषा में किया गया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें.”
देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें।
Makar Sankranti greetings to everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने बधाई संदेश में लिखा, “सभी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. इस अवसर पर सभी लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं. सूर्य को अन्न धन का दाता और समस्त ऊर्जा का आधार माना गया है.
READ MORE : Makar Sankranti 2021 : मकर संक्रांति पर महादेव घाट में रौनक, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें
उन्होंने आगे लिखा है, “भारत में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होकर मकर रेखा की ओर जाने का स्वागत उमंग और उत्साह से किया जाता है. मकर संक्रांति का त्यौहार ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आता है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी पर्व के नाम से मनाते है. ये त्यौहार नव सृजन, सौहार्द और असीम प्रेम के प्रतीक हैं.”
सभी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
इस अवसर पर सभी लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।
सूर्य को अन्न धन का दाता और समस्त ऊर्जा का आधार माना गया है। भारत में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होकर मकर रेखा की ओर जाने का स्वागत.. pic.twitter.com/fot2jvIOxv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 14, 2021
— Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) January 14, 2021
READ MORE : बदलने वाली है राजधानी के रेलवे स्टेशन की सूरत, 4 साल बाद कुछ ऐसी होगी तस्वीर