मकर संक्रांति में की गई केला मैया की महाआरती, लोक संस्कृति की बिखरी छटा
रायगढ़ : शहर के न्यू मरीन ड्राइव रोड के समलाई खाट में केलो महा आरती का आयोजन किया गया। 11 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचार कर के केला मैया की आरती की गई ।केलो नदी के बीच दस फीट शिवलिंग भी बनाया गया। न्यू मरीन ड्राइव पर छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित पेंटिंग भी बनाई गया था, मरीन ड्राइव पर राधा कृष्ण मंदिर को पेंटिंग और लाइट के साथ सजाया भी गया था भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
बता दें कि रायगढ़ में केलो के प्रदूषण को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए केलो महा आरती का आयोजन बीते 3 सालों से लगातार किया जा रहा है। एक ओर रायगढ़ की केलो नदी लगातार प्रदूषित होती जा रही है इसका प्रमुख कारणों से निकलने वाले गंदे पानी को बिना ट्रीटमेंट किए नदी में छोड़ा जा रहा है।
आयोजन समिति का कहना है कि केलो महा आरती का आयोजन समिति के द्वारा किया गया है। समिति का प्रमुख उद्देश्य प्रदूषित हो रहे केलो नदी को प्रदूषण से रोकना है। इसी उद्देश्य से केलो नदी को केलो मैया के रूप में हर वर्ष मकर सक्रांति के दिन आरती किया जाता है, ताकि लोगों में केलो नदी के प्रति माता का अनुभव हो और केलो का प्रदूषण रोका जा सके।