कांकेर में लंबे इंतजार के बाद आज देर रात तक पहुंचेगा कोरोना वैक्सीन
पखांजुर/बिप्लब कुण्डू। कांकेर पहुंचेगा वैक्सीन लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन भेज दिया गया है। कांकेर जिला के सी एम एच ओ – जे एल उइके ने बताया कि प्रथम चरण के लिए कोरोना वैक्सीन का पहला खेप आज आ जाएगा।
जिसे प्रथम चरण के अंतर्गत 5735 स्वास्थ्य विभाग के लोगों को लगाया जाएगा। इसके लिए कांकेर जिला अस्पताल, अमोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नरहरपुर स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना वारियर्स ( हेल्थ केयर वर्कर ) का टीका करण किया जाएगा। उसके बाद प्रथम चरण में ही जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में द्वितीय वैक्सीन के खेप की आपूर्ति होने पर लगाया जाएगा। वहीं 28 दिन बाद द्वितीय डोज लगाया जाएगा। हालांकि प्रथम चरण में 9400 लोगों को वैक्सीन लगाया जाना था पर 5735 डोज ही उपलब्ध कराया गया है।