सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर कही ये बात…
रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने महाराष्ट्र दौरे से वापस रायपुर लौट आये है। लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सियाम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अभी तक राम मंदिर के शिलान्यास के पैसे का हिसाब नहीं दे पाई है। आखिर उसे छुपाने का क्या कारण है ? अब फिर से धन संग्रह किया जा रहा है. जनता को पैसे का हिसाब बताना चाहिए।
सीएम बघेल ने कहा- आज वर्धा गया था, जहां गांधी जी लंबे समय तक रहे और देश की आजादी की लड़ाई की रणनीति वही बनती थी। इस यात्रा के दौरान आजादी की लड़ाई और महात्मा गांधी से जुड़ी और भी कई चीजें देखने का अवसर मिला। गांधी जी के द्वारा बनाए एक मात्र संग्रहालय को देखने का मौका मिला। गांधी के बारे में बहुत कुछ जानने समझने को मिला।
वैक्सीन को लेकर भूपेश ने कहा कि अभी सिर्फ 3 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन दिया गया। केंद्र की तरफ से 132 करोड़ लोगों को भी वैक्सीन दिया जाना चाहिए। जब सभी काम केंद्र अपने हाथों में ही रख रहा है, तो वैक्सीन खरीदने राज्यों से क्यों कह रहे हैं ?
कांग्रेस पार्षद के द्वारा मारपीट मामले में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्ययवस्था के बारे में भाजपा को बताने की ज़रूरत नहीं है। उनके राज में सीएम हाउस के सामने डकैती होती है। महिला पुलिसकर्मी के साथ बलात्कार होता है। लिस्ट लंबी है, तो रमन सिंह उंगली उठाने से पहले अपने समय को याद कर लें। अभी छत्तीसगढ़ में कानून का राज है। सभी की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है।