बिग बॉस 14: जब एजाज से लड़ाई के बाद रोने लगी राखी सावंत, जानें फिर क्या हुआ, देखें VIDEO
मुंबई। बिग बॉस 14 का के एपिसोड में लड़ाइयां शुरू हो गई है। एपिसोड में दिशा का नाम टास्क के बीच लेकर आने से राहुल आहत हुए। वहीं, राखी सावंत और एजाज खान पिछले दिन से लगातार लड़े जा रहे थे।
राखी जबसे कप्तान बनी है, तबसे उनकी एजाज के साथ लड़ाई हो रही है। बाद, सोनाली फोगाट राखी रोता हुआ देखती हैं और उनसे इसकी वजह पूछती है। राखी रोते-रोते कहती हैं,”गलती हो गई कप्तान बन कर।
View this post on Instagram
बता दें कि एपिसोड की शुरूआत विकास गुप्ता की रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला के साथ हुई. विकास और रुबीना अपनी बातों के बीच दिशा परमार का नाम लाए थे, जिसकी वजह से ये लड़ाई हुई। विकास ने कहा,”मैं नहीं चाहता था अली नॉमिनेट हो लेकिन मैंने रुबिना को बताया कि मैं राहुल को बचाना चाहता हूं. लेकिन उन्होंने मेरे से रिक्वेस्ट की मैं राहुल को बचाना चाहती हूं क्योंकि मैं उसकी स्पेशल दोस्त को जानती हूं।
READ MORE: देखें मजेदार VIDEO : जब घोड़े पर सवार होकर सामान देने पहुंचा Amazon का डिलीवरी मैन
एजाज हो रहे हैं टारगेट
सोनाली राखी से रुलाने वाले का नाम पूछती हैं। राखी एजाज खान का नाम लेती हैं. इसके बाद सोनाली एजाज के पास जाती हैं और उनसे अपील करती हैं कि वे जाकर राखी को चुप करवाए। एजाज गुस्से में होते हैं और कहते हैं कि उन्होंने कभी भी राखी का मजाक नहीं उड़ाया लेकिन वह कई बार से उन्हें टारगेट कर रही हैं।
READ MORE: BREAKING : फंदे पर लटकी मिली सफाई कर्मी की लाश, तनख्वाह नहीं मिलने से था परेशान, CMO बोले- कल ही दी थी सैलरी
एजाज को मनाने पहुंची सोनाली
एजाज सोनाली से कहते हैं,”वह रो रही हैं क्योंकि उन्हें बुरा लग रहा है जो मेरे साथ किया है, मुझे उसे क्या बात करनी चाहिए। राखी जी आप महान है। इसके बाद अर्शी खान पहले राखी से लड़ते हुए दिखाई देते है और बाद में विकास राखी को कहते हैं कि अर्शी इस सीजन के घर में बहुत ही गंदा गेम खेल रही हैं।