बचेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के आरोपी को चंद घंटो में किया गिरफ्तार
अमलेंदु चक्रवर्ती, बचेली : हत्या के मामले में बचेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारे के कब्जे से एक लोहे का चाकू और उसके घटना के समय पहने खून से सने कपड़े को भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लालू पोडियामी थाना बचेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14 जनवरी 2021 के सुबह 8:00 बजे घर से वह मोहल्ले के हरि टांडी के साथ हरी टांडी के बच्चे के लिए दवाई खरीदने मेन मार्केट बचेली गया था। मार्केट में वह और हरी टांडी एक साथ शराब पिए वही पर किशोर निहाल नाम का युवक दारू पी रहा था तो निहाल उन्हें देखकर हरी तांडी से बोला कि तुम इस चोर के साथ क्यों घूम रहे हो कह कर किशोर निहाल लालू पोडीयामी को एक थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया।
प्रार्थी लालू पोड़ियामी और हरि तांडी मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान अपोलो अस्पताल चौक के पास पहुंचे तभी सामने से किशोर निहाल आया और मुझे गाली देता है बोलकर हरि टांडी के बाएं सीने में लोहे के चाकू से उसकी हत्या करने के नियत से मार कर तुरंत वहां से भाग गया। हरी तांडी की मौके पर ही मृत्यु हो गई प्रार्थी लालू पोडियामी की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 8/2021 धारा 302 भा.द.वि कायम किया गया।
वही प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिन्होंने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने निर्देशित किए जो निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बचेली के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा की मदद से आरोपी का लोकेशन गीदम मिलने से तत्काल टीम रवाना किया गया। आरोपी किशोर निहाल मोटरसाइकिल क्रमांक CG 18 B 4493 में गीदम से जगदलपुर की ओर भाग रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ कर उसके मेमोरेंडम कथनानूसार एक लोहे का चाकू एवं उसके घटना के समय पहने खून से सने कपड़े को जप्त किया गया।