देखें मजेदार VIDEO : जब घोड़े पर सवार होकर सामान देने पहुंचा Amazon का डिलीवरी मैन
श्रीनगर : कैसा होगा अगर आप किसी सामान का ऑनलाइन ऑर्डर दे और उसे पहुंचाने डिलीवरी मैन घोड़े पर सवार होकर आए? ऐसा हुआ है. दरअसल देश के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होना लाजमी है. बर्फबारी के बीच एमेजॉन के एक डिलीवरी ब्वाय ने यह तरीका निकाला है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अमेजन की ओर से ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की गई है कि डिलिवरी करने वाला व्यक्ति अमेजन कंपनी से जुड़ा है और वह डिलिवरी एग्जीक्यूटिव है. अमेजन का डिलिवरी एग्जीक्यूटिव घोड़े से आता है और सामान को घर पर डिलिवर करता है. यही नहीं एग्जेक्युटिव डिलिवरी देने से पहले सामान की फोटो भी क्लिक करता है और इसके बाद वापस घोड़े पर सवार होकर चला जाता है.
Amazon delivery innovation 🐎#Srinagar #Kashmir #snow pic.twitter.com/oeGIBajeQN
— Umar Ganie (@UmarGanie1) January 12, 2021
READ MORE : BREAKING : फंदे पर लटकी मिली सफाई कर्मी की लाश, तनख्वाह नहीं मिलने से था परेशान, CMO बोले- कल ही दी थी सैलरी
READ MORE : बदलने वाली है राजधानी के रेलवे स्टेशन की सूरत, 4 साल बाद कुछ ऐसी होगी तस्वीर
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. लोग अमेजन के इस डिलिवरी एग्जीक्यूटिव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वाकई नया है, राइडर और घोड़े को सैल्यूट.
READ MORE : बड़ी खबर : सरपंच पति की हत्या, नक्सलियों ने अगवा कर उतारा मौत के घाट, जंगल में मिली लाश