युवा दिवस स्पेशल : CGSPS ने मनाया युवा दिवस, एकदिवसीय वर्कशॉप का किया आयोजन
रायपुर, नितिन नामदेव : युवा दिवस में छत्तीसगढ़ सोसाइटी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस के अध्यक्ष रवि किशोर अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ सोसायटी आफ फार्मास्यूटिकल साइंस महिला विभाग की हेड डॉक्टर अंशिता सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। छत्तीसगढ़ सोसाइटी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस ने आज युवा दिवस पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित किया जिसका थीम चैनेलाइजिंग यूथ पावर फॉर नेशन बिल्डिंग था।
इस अवसर पर पहले स्पीकर डॉ विकास आर चंद्राकर फाउंडर केवीसीआर एंड दूसरे स्पीकर सरस्वती प्रसाद मिश्रा फाउंडर सरस टॉक्स थे। दोनों ही स्पीकर ने लगभग ढाई सौ युवाओं का अपने स्पीच द्वारा उत्साहवर्धन किया डॉ विकास और चंद्राकर को छत्तीसगढ़ सोसायटी आफ फार्मास्यूटिकल साइंस में यूथ ऑफ द ईयर 2020 से नवाजा एवं उनका उन्हें ई सर्टिफिकेट प्रदान कर गौरवान्वित किया आज के इस युवा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सोसाइटी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस प्रदेश एवं देश के समस्त योजनाओं को बधाई देता है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।