काम नहीं आई वाहन चालक की चालाकी, 25 kg गांजा के साथ 02 गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
पारस जैन, गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के गौरेला थाना इलाके में सधवानी, सारबहर गांव के पास एक वैगनआर कार से पुलिस ने 25 किलो गांजा जब्त किया है । साथ ही गांजा तस्करी करते हुए एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला संजय महादेवा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद कलर की वैगन आर कार जो खोडरी कि ओर से गौरेला की तरफ आ रही है। जिसमे गांजा परिवहन किया जा रहा है। घेराबंदी के दौरान सधवानी सारबहरा की ओर से आ रही एक वैगन आर कार जो कि नाकाबंदी पॉइंट पर पहुंची जिसे रुकवाने पर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वह तेजी से ओवर ब्रिज की ओर वाहन लेकर भागा जिसका पीछा कर रुकवाया गया। तो वाहन में एक महिला और एक पुरूष मिले।
वाहन की चैकिंग के दौरान गाड़ी के भीतर ऊपरी तौर पर तलाशी लेने पर कोई भी मादक पदार्थ नही मिला परंतु मुखबिर की सूचना विश्वस्त थी कि पीछे वाली सीट के नीचे गांजा रखा गया है जिसे खुलवा कर देखा गया तो सीट के नीचे गांजा से भरा हुआ पैकेट मिला इसी प्रकार चारो गेट व पीछे का दरवाजा को खोल कर देखा गया उसमें भी पैकेटों में गांजा भरा मिला। कुल 40 पैकेटों में 25 किलोग्राम गांजा कीमती 175000 तथा 01 वैगन आर कार कीमती 200000 कुल कीमती 375000 जप्त किया गया।
थाना गौरेला में एन डी पी एस act कायम कर आरोपी हरि सिंह अगरिया पिता बिंदु सिंह अगरिया 30 साल निवासी गांग पुर एवं श्रीमती पिंकी राठौर पति बहादुर राठौर 36 साल निवासी लालपुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी गौरेला उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल एवं आरक्षक रवि त्रिपाठी, गिरवर पैकरा, अवधेश दिनकर की रही।
विदित हो कि जिला गठन के पश्चात जीपीएम पुलिस के द्वारा गांजा/नशा खोरी के खिलाफ अभियान छेड़कर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमे इसी सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही है।