राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त
हेमन्त पण्डा, डबरा : ग्वालियर जिले के डबरा विकासखंड में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। जानकारी के मुताबिक विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करही में 5 बीघा सरकारी जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिसके खिलाफ कई दिनों से प्रकरण चल रहा था। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए वारंट भी जारी किया था। लेकिन, 1 साल हो जाने के बाद भी उसने इस वर्ष भी जमीन पर फसल वो दी थी वह जमीन पर से अतिक्रमण नहीं हटा रहा था और उसने एक किसान का रास्ता भी रोक लिया था जिसकी सीएम हेल्प लाइन भी लगी हुई थी उसके द्वारा आसपास के लोगों को भी परेशान किया जा रहा था इसको लेकर बुधवार को डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा,तहसीलदार डबरा थाना प्रभारी पिछोर एवं थाना प्रभारी गिजौर्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे वहां पर जमीन को दबंगों से मुक्त कराया।