प्रधानमंत्री मोदी 16 को करेंगे वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, CO-WIN ऐप भी होगा लॉन्च
नई दिल्ली : कोरोना महामारी को मात देने अब देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को-विन ऐप को भी लांच करेंगे। वहीं, दूसरी ओर देश भर क्र अलग अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का काम जारी है। सीरम इंस्टीट्यूट के टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन अब तक देश के कई शहरों में पहुंचाए जा चुके हैं।
READ MORE : बड़ी खबर : स्कूल खुलने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए किस तारीख से बच्चों की लगेंगी क्लास, आदेश जारी
स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगा पहले चरण में टीका
भारत सरकार से जारी गाइडलाइन के मुताबिक पहले चरण के पहली कड़ी में हेल्थकेयर कर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इस चरण में देश भर के कुल 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके साथ पहले चरण के दूसरे दौर में दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका दिया जाएगा। जिनमें राज्यों के पुलिसकर्मियों, पैरामिलिटरी फोर्सेज, सफाई कर्मचारी आदि शामिल हैं।
READ MORE : BREAKING : एक्शन में CM, जिला कलेक्टर और SP को हटाया, SDOP भी निलंबित, जानिए क्या है मामला
28 दिनों के अंतर पर लगेगा और दूसरा टीका
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह टीका 28 दिनों के अंतर पर लगेगा और दूसरा टीका लगने के 14 दिनों के बाद उसका असर शुरू होगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि टीका का असर खुराक पूरा होने के 14 दिनों बाद दिखना शुरू होगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ”हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखें। ” उन्होंने कहा कि टीके की दो खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर होगा।