CG BREAKING : रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली मां-बेटी की लाश, पारिवारिक विवाद और आत्महत्या में उलझी पुलिस
जांजगीर-चांपा : जिले के नहला थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर बुधवार सुबह 2 लाशें पड़ी मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों शव मां-बेटी के हैं. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली होगी, लेकिन पुलिसिया पूछताछ में पारिवारिक विवाद भी उभरकर सामने आया है. पुलिस ने रेलवे ट्रैक से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने शवों की शिनाख्ती अंजू सिंह (35) और ऐश्वर्या सिंह (19) के रूप में की है. तहकीकात में पता चला कि दोनों रिश्ते में मां-बेटी हैं जो नवागढ़ के भैसदा के रहने वाले थे. बेटी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि शारदा मंगलम के पीछे गोपाल सिंह अपनी पत्नी और एक बेटी और दो बेटों के साथ किराए के मकान में रहता है. मंगलवार देर रात करीब 3 बजे गोपाल की पत्नी व बेटी स्कुटी से घर से निकल गई थी.
READ MORE : RAIPUR BREAKING : पिज्जा ऑर्डर करते वक्त रहे सावधान, युवक के बैंक खाते से 60 हजार पार, ये हुई गलती
READ MORE : BREAKING : एक्शन में CM, जिला कलेक्टर और SP को हटाया, SDOP भी निलंबित, जानिए क्या है मामला
मामले में पुलिस उलझी
पुलिस को उनकी स्कुटी नहरिया बाबा मंदिर के सामने ही खड़ी मिली है. आशंका है कि दोनों गाड़ी खड़ी कर पैदल ही रेलवे ट्रैक पर चांपा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी एक्सप्रेस ट्रेने टक्कर मार दी. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था. देर रात भी उनके घर से झगड़े की आवाजें आ रही थीं. पुलिस पारिवारिक विवाद और आत्महत्या के बीच उलझ गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
READ MORE : CG BREAKING : भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, अनियंत्रित पिकअप वाहन खड़े ट्रक से टकराई