मिस टियारा क्वीन आफ भारत और मि.स्टाईल आईकन आफ भारत का ग्रैंड फिनाले सफलतापूर्वक सम्पन्न
रायपुर, नितिन नामदेव : क्रुति इंस्टीट्यूट में मिस टियारा क्वीन आफ भारत एवं मि. स्टाईल आईकन ऑफ भारत का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न हुआ। यह जानकारी इसके फाउण्डर संचय सान्याल ने दी। इस मौके पर सुन्दरानी प्रोडक्शन की ओर से मोहन सुन्दरानी द्वारा संचय सान्याल को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर गुरूचरण सिंह होरा, अशोक मालू, मोहन सुन्दरानी, दामु आम्बेडारे, सुरेश सुखीजा, पुनीत सोनकर एवं अभिषेक चन्द्राकर रहे।
शो में संचय सान्याल के मुख्य सहयोगी मिस छत्तीसगढ़ श्रुति साहू और ओडिसा से नियती रहे। लड़को में विजेता रहे राजेश सिंह राजपूत (प्रथम) संस्कार त्रिपाठी (द्वितीय), बैंगलोर से सौरभ मोहता (तृतीय) रहे। लड़कियों में विजेता रहे विनीता राज (प्रथम), ओडिसा की मंजू कुमारी बेहरा (द्वितीय), श्रेया पाण्डेय (तृतीय) रहे । मुख्य ज्यूरी में फेमिना मिस इण्डिया स्टेट फाइनलिस्ट शालिनी बोस, ऑन ब्यूटी जोन की मालकिन अमृत कौर, फैशन मॉडल राशि मिश्रा, शाहनवाज, मयंक तथा एलेन रहे।
ग्रूमिंग में हुकुमदेव तथा अंकिता ने इन्हें ट्रेनिंग दी। विजेताओं को श्री मोहन सुन्दरानी जी, श्री पुनीत सोनकर जी एवं श्री अभिषेक चन्द्राकर जी ने एक-एक म्यूजिक एलबम और फिल्मों में काम करने का अवसर देंगे। शो में स्पॉन्शरर्स के तौर पर ऑन ब्यूटी जोन, यस सर टेलर्स, जेवर, मंजर कैफे. फिनिक्स इंस्टीट्यूट, क्रुति इंस्टीट्यूट स्टुडियो-7. ए.बी.एस. ग्रुप प्रतीक स्टुडियो तथा ग्रैंड न्यूज़ रहे। शो के संचालन में ऋषभ त्रिवेदी, अभिषेक साहू, मनी, कुशाग्र सोलंकी एवं सौरभ ने अपना सहयोग प्रदान किया।