भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है विकासकार्य, पंचायतकर्मी कर रहे है शासकीय राशि का दुरूपयोग
बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : कांकेर जिले का कोयलीबेडा पुरी तरह नक्सल प्रभावित इलाका है। नक्सलवाद की वजह से आज भी कोयलीबेडा ब्लाक के कई गाँवों में बुनियादी सुविधाओं की दरकार है। उन इलाकों में ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए सरकार पंचायती राज के सहारे सुविधाएँ देना चाहती है। लेकिन उन इलाकों में अफसरों को नक्सलवाद का खौफ दिखा पंचायतकर्मी भ्रष्टाचार के इबारत गढ़ शासकीय राशि का दुरूपयोग कर रहे है। जिससे परेशान ग्रामीण अब उन्हें हटाने की मांग कर जिला अधिकारीयों से गुहार लगा रहे है।
नक्सलवाद का डर भ्रष्टाचार करने का ताजा मामला कोयलीबेडा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरेनार का जंहा के ग्रामीण पंचायत सचिव पर योजनाओं में खुलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा। जिला कलेक्टर और सीईओ से पंचायत सचिव को हटाने के मांग कर है।
ग्रामीण पंचायत सचिव आरोप लगा कहते है की उक्त पंचायत कर्मी ने 14वे वित्त और स्वच्छता अभियान में लाखों का भ्रष्टाचार किया है। पहले भी इस तरह के कृत्य पर उसे पंचायत से हटा दिया गया था लेकिन माननीय न्यायलय स्टे लेकर फिर भ्रष्टाचार कर शासकीय धन का दुरूपयोग कर रहा है। ग्रामीणों की शिकायत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कहते है उन्हें पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर उक्त सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।